बुच्चा फिर बने अध्यक्ष व छाजेड़ मंत्री नियुक्त, देखें खबर

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जोरावरपुरा तेरापंथ युवक परिषद की साधारण सभा का आयोजन हुआ, जिनमें अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। पूर्व मंत्री बाबूलाल बुच्चा के सानिध्य में नव निर्वाचित अध्यक्ष और मंत्री का चयन हुआ। जिसमे सभी युवक परिषद् द्वारा अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार बुच्चा और मंत्री पद पर राजेश कुमार छाजेड़ के नाम पर ॐ अर्हम की ध्वनि से सभी ने सहमति प्रदान की। उपाध्यक्ष मोहित बोथरा व पारस पारख, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार मरोठी को नियुक्त किया गया। पूर्व कोषाध्यक्ष नरेश छाजेड़ द्वारा वितिय हिसाब पैश किया गया। सभी युवकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। मनोज बुच्चा, कमल, प्रदीप, मनीष, संदीप, नीलेश, वीरेंद्र बुच्चा, हर्ष बैद, अंकित, पवन बैद, उतम चोपड़ा, विनोद नवलखा, प्रदीप कोचर, मोहित, रितेश, पंकज बोथरा, जीवराज मरोठी, जेकी मरोठी, जयंत नवलखा आदि उपस्थित थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और मंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


