नोखा नगरपालिका में 73.28 करोड़ का बजट पारित: 10 करोड़ की लागत से समाजों के भवन और विकास कार्य होंगे

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नगर पालिका मण्डल नोखा की बजट बैठक पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र बापेडिया ने बताया कि वित्त समिति की बैठक 07 फरवरी 2023 द्वारा वित्तिय वर्ष 2023-24 का बजट पारित किया गया है। उक्त संबंध में विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाना है। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बैठक में नगर पालिका नोखा का 73 करोड़ 28 लाख का बजट पेश किया। श्री झंवर ने बताया कि पालिका द्वारा वितिय वर्ष 2023-24 में मुख्य रूप से बजट प्रस्तावित में नगरपालिका नोखा क्षेत्र के विभिन्न समाजों को सभा भवन, छात्रावास, श्मसान भूमि की चारदिवारी आदि पर अनुमानित लागत 10 रुपए करोड़ का प्रस्तावित किया गया। नगरपालिका क्षेत्र में शहर के सौन्दर्यकरण हेतु एलईडी लाईट पोल लगाये जाने हेतु अनुमानित लागत राशि एक करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया, पुरानी सघन रिहायशी आबादी क्षेत्र में प्रवेश करने वाली गलियों पर गेट लगाने एवं मुख्य चौराहों तथा जनप्रतिनिधियों के घर के पास साईन बोर्ड लगाये जाने हेतु अनुमानित लागत एक करोड़ रुपए करोड़ प्रस्तावित है। पालिका क्षेत्र के विभिन्न चौक व मुख्य स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगाने पर अनुमानित लागत 3 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। कटला चौक में महाराजा गंगासिंहजी व सेठ सुगनचन्दजी पारख की मूर्ति लगाने हेतु अनुमानित लागत रू. 40 लाख का प्रावधान रखा गया है। कटला चौक के सौन्दर्यकरण एवं सर्किल में 30 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने पर अनुमानित लागत 30 लाख का प्रावधान रखा गया है। पालिका के विभिन्न वंचित मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने पर अनुमानित लागत 80 लाख रुपए का प्रस्तावित किया गया। रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाईन को अण्डरग्राउण्ड लाईन करवाने हेतु अनुमानित लगात 60 लाख रुपए प्रस्तावित है। पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यों का सर्वसम्मति से राशि 7327.85 लाख का बजट स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया गया।nnपार्षदों ने रखे प्रस्ताव:- बजट बैठक में नेताप्रतिपक्ष आसकरण भट्‌टड़ ने मोहनपुरा में पानी की समस्या का समाधानक करवाने, मनोनीत पार्षद मोहनदान ने सभी समाजों के लिए भवन बनाने व भूमि उपलब्ध करवाने की मांग, पार्षद राधेश्याम लखोटिया ने वार्ड नंबर 34 में सीसीटीवी लगाने व बाजार का अतिक्रमण हटवाने, जयकिशन जाट ने वार्ड नंबर 43 में सामुदायिक भवन बनाने, पार्षद देवकिशन चांडक ने मरोठी चौक में पेवर ब्लॉक लगाने, पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित ने रामदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनवाने, पार्षद अनिता बिश्नोई ने जम्भेश्वर चौक में ब्लॉक लगाने व हनी गर्ग ने पार्षदों के मानदेय बढाने के प्रस्ताव रखें।nअपराधों पर अंकुश के लिए बनेगा परकोटा:- पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर ने बताया कि नोखा में बढ रही वारदातों पर अंकुश लगाने व आमजन की सुरक्षा के लिए रिहायशी इलाकों गेट लगाकर बंद किया जाएगा। प्रारंभिक प्रक्रिया में ये परकोटा पींपली चौक व जैन चौक इलाकों में बनाया जाएगा। शुरूआत में सरकारी चिकित्सकों के क्वार्टर से शुरू होगा। जहां से पींपली चौक, लाहोटी चौक, जैन चौक आदि क्षेत्र की करीब 12 गलियों को ब्लॉक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जैन चौक, लाहोटी चौक, भूरा चौक होते हुए भूरा चौक में आदि क्षेत्र की गलियों पर गेट लगेगा। जिसके लिए करीब एक करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में लगाया जाएगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के घरों के आगे व विभिन्न चौकों में साईन बोर्ड लगाए जाएगें।nनोखा में 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा:- पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर ने बताया कि बीकानेर जिले का ग्रामीण क्षेत्र का सबसे ऊंचा 100 फीट पर आसमान में राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। नोखा के कटला चौक में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने के लिए पोल लगाया जाएगा। इतना ऊंचा तिरंगा झंडा इसलिए लगाया जा रहा है कि यहां पर आने-जाने वाले लोगों के मन में देशभक्ति की भावना मन में जाग्रत हो। इसके साथ ही तिरंगे झंडे को देखकर लोगों के मन में अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा हो। इस मंशा को सार्थक बनाने के लिए नोखा मुख्य स्थल कटला चौक में 100 फीट ऊंचा गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लोगों की नजर में होगा। इसके लिए तिरंगा झंडा लगाने के लिए फाउंडेशन तैयार करवाया जाएगा। जिस पर हाईमास्ट लाइट जैसा 100 फीट ऊंचाई का पोल लगाया गया है। तिरंगा फहरने से कटला चौक सुंदर लगेगा। रात में भी तिरंगा झंडा नजर आएगा। झंडे को रंगीन रोशनियों से भी सजाया जाएगा। कटला चौक के सौन्दर्यकरण एवं सर्किल में 30 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने पर अनुमानित लागत 30 लाख का प्रावधान रखा है।nघर घर कचरा संग्रहण के हाईटेक बनेगी प्रक्रिया:- पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अब नोखा में नई एडवांस टेक्नोलॉजी से कचरा संग्रहण करवाया जाएगा। जिसके पालिका ने बजट मीटिंग में ढाई करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जब घर पर टेक्सी कचरा संग्रहण करने आएगी। उससे पहले पंजीकृत घर के नंबरों पर उसका मैसेज आएगा कि टेक्सी आ गई कचरा बाहर रखें। घर घर कचरा संग्रहण के लिए लोगों के घरों में टेक्सी ड्राईवर के साथ हेल्पर भी जाएगा। जो लोगों के घरों से कचरा उठाकर टेक्सी में डालेगा। घरों के आगे चिप लगेगी। उसके स्केन करने पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। चिप के स्केन के नहीं होने पर उसका भुगतान नहीं किया जाएगा।nnये पार्षद व कार्मिक रहे उपस्थित:- नगरपालिका की बजट बैठक में पालिका उपाध्यक्ष निर्मलकुमार भूरा, नेता प्रतिपक्ष आसकरण भट्टड, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, मनोनीत पार्षद मोहनदान बारठ, धनराज गोलछा, देवकिशन जोशी, अशोक सुथार, अनिता बिश्नोई, महिमा सारस्वत, प्रताप सियाग, धनाराम लखारा, बजरंग सुथार, सरोजदेवी पण्डित, सावित्री देवी बाहेती, देवकिशन चाण्डक, प्रमोद पंचारिया, सन्तोषदेवी झंवर, उषादेवी लखारा, सद्दाम हुसैन, चम्पा देवी डूडी, जेठाराम कुमावत, संगीता भादू, किशनाराम धौलपुरिया, रामेश्वरीदेवी बिश्नोई, अंकित तोषनीवाल, जगदीश मांझू, लक्ष्मीदेवी राजपुरोहित, बजरंगलाल सुथार, राधेश्याम लखोटिया, बाबुलाल, विमलादेवी मेघवाल, कैलाशकंवर, कविता ज्याणी, केशरदेवी पाण्डिया, जेठुसिंह राजपुरोहित, मदनलाल सियाग, जयकिशन जाट, मनोनित पार्षद गोपीकिशन तिवाड़ी, मोहनलाल सुथार, कैलाश करवा, मैनादेवी सहित पार्षद एवं पालिका के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजूराम जाट, राजस्व निरीक्षक पूनमचन्द नाई, कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद सरफराज, सोहनलाल बरोड़, राजेन्द्र झंवर आदि उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page