जेगला में मंदिर से चोरी का आरोपी गिरफ्तारः ताले तोड़कर गल्ले से चुराई थी नकदी, नोखा पुलिस ने पकड़ा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में मंदिर की ताले तोड़कर चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जेगला गांव में हनुमानजी के मंदिर के ताले तोड़कर गल्ले से नकदी चुराई थी।
थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि 23 नवम्बर को जेगला पन्ना दरोगा निवासी मोहनलाल बिश्नोई ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उसने बताया कि जेगला पन्ना दरोगा में श्री गुरु जम्भेश्वर महाराज और श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर पास बने हुए है। श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर का चढ़ावा और नकदी मंदिर में रखे गल्ले में डाले जाते है।
मोहनलाल ने बताया कि 22 नवम्बर की शाम को वो पूजा पाठ करके मंदिर बंद कर अपने खेत चला गया। अगले दिन सुबह जब पूजा करने के लिए मंदिर आया तो मंदिर के बाहर बने हुए चैनलगेट और हनुमान जी मंदिर का ताला टूटा हुआ था। उसने गांव के कई लोगों को बुलाया और मौका दिखाया। मंदिर के अंदर देखा गल्ले से नकदी गायब थी।
मोहनलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एएसआई राजूराम ने जांच शुरू की। नोखा थानाधिकारी ने टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की। टीम ने आरोपी के जेगला गोगलियान निवासी बनवारीलाल को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है।
इस कार्रवाई में नोखा पुलिस टीम के एएसआई राजूराम, कानि. संजय, हरिपाल, अचल शामिल रहे।