नोखा के 50 छात्र-छात्राऐं शैक्षिक भ्रमण के लिए सोमवार रात को रवाना हुए: राष्ट्रीय अविष्कार योजना तहत कर रहे भ्रमण, उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान का किया अवलोकन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत अंतर जिला शैक्षिक भ्रमण के तहत जिला स्तरीय भ्रमण दल में नोखा ब्लॉक के 50 छात्र छात्राएं उदयपुर शैक्षिक भ्रमण के लिए सोमवार रात को रवाना हुए। आज उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान में साइंस म्यूजियम एवं दिव्यांग बालक बालिकाओं के उपकरणों एवं संस्थान के कार्यों का अवलोकन किया। ऐतिहासिक एकलिंग मंदिर एवं उदयपुर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने बताया कि नोखा ब्लॉक के छात्र-छात्राओं का यह दल सोमवार की रात को पीएम श्री बाबा छोटू नाथ स्कूल शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक से रवाना हुआ। दल में ब्लॉक प्रभारी हंसराज गोदारा आर पी, दल प्रभारी अनाराम हुड्डा एवं शीला मीणा शामिल है। यह दल 27 नवंबर को वापस लौटेगा।