नोखा ग्रामीण में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट: लंबित भुगतान को जारी करवाने एवं कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग, 25 से अनशन पर बैठने की चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा ठेकेदार संघर्ष समिति के ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर को एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर नोखा ग्रामीण में जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत लंबित भुगतान को जारी करवाने एवं कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। पत्र में बताया कि नोखा ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओम इंफ्रा कंपनी जयपुर द्वारा पाइपलाइन बिछाने और टंकियों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में नोखा के स्थानीय ठेकेदारों पेटी कांट्रैक्टर के माध्यम से 2022 से लगातार कार्यरत हैं। ठेकेदारों ने बताया कि कार्य की दरों में मनमानी कटौती की जा रही है। वहीं भुगतान में कटौती और रोका गया। कंपनी ने एसडी सिक्योरिटी डिपॉजिट, टीडीएस, जीएसटी, और कमीशनिंग के नाम पर लगभग 20 प्रतिशत राशि रोक रखी है, जबकि लेबर वर्क में कटौती का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अतिरिक्त, लंबित भुगतान जारी न होने से ठेकेदारों को श्रमिकों को मजदूरी देने में कठिनाई हो रही है। वहीं कार्य की गुणवत्ता का अभाव है। बाहरी ठेकेदारों द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन कहीं 2 फीट, तो कहीं 2.5 फीट गहराई तक रखी गई है। टंकियों और पंप हाउस का निर्माण पीएचईडी और थर्ड पार्टी ही बिछाई गई है। अधिकारियों की अनुपस्थिति में किया जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का अभाव है और साइडों पर लैब की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। वहीं कम्पनी के द्वारा ठेकेदारों को धमकी और दबाव बनाया जा रहा है। कंपनी द्वारा स्थानीय ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। ठेकेदारों को पुलिस में नामजद आवेदन और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। ठेकदारों ने बताया कि हमारी मांग है कि हमारे लंबित भुगतान तुरंत जारी किए जाएं। पाइपलाइन और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। ठेकेदारों पर लगाए जा रहे अनावश्यक आरोपों को रोका जाए। जल जीवन मिशन परियोजना का कार्य सुचारू रूप से चालू करवाया जाए।
नोखा की ये ठेकेदार जुड़े है जलजीवन मिशन से, 25 से अनशन पर बैठने की चेतावनी:- नोखा स्थानीय ठेकेदार (पेटी कांट्रैक्टर) परियोजना से जुड़े हुए हैं, जिनमें सिंवर कंस्ट्रक्ट, श्री जसनाथ कंस्ट्रक्ट, सेफराज कंस्ट्रक्ट, बालाजी एण्ड बलराज कंस्ट्रक्ट, विराट कंस्ट्रक्ट, जगदीश चंद्र खीचड़ कंस्ट्रक्ट, हरि ओम कंस्ट्रक्ट, गोदारा कंस्ट्रक्ट, जय बालाजी कंस्ट्रक्ट, राजेंद्र देहरू कंस्ट्रक्ट, प्रेम कंस्ट्रक्ट, श्याम कंस्ट्रक्ट, पेमा इंटरप्राइजेज, न्यू जसनाथ कंस्ट्रक्ट आदि संस्थाएं जुड़ी हुई है। इसके अलावा, अन्य ठेकेदार और संस्थाएं भी इस परियोजना में कार्यरत हैं। ठेकेदारों ने बताया कि हमने कार्य बंद किए हुए एक माह से अधिक समय हो चुका है। 11 नवंबर 2024 को ठेकेदारों ने धरना देने की सूचना कंपनी को दी थी। 15 नवंबर से ठेकेदार धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन कंपनी या प्रशासन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। यदि हमारी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो 25 नवंबर से हम उपखंड कार्यालय, नोखा में अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।