कृषि सचिव से मिले व्यापारी: मंडी एवं कृषि सेस को हटाने की रखी मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा कच्ची आढ़त व्यापार समिति के व्यापारी मंगलवार को जयपुर सचिवालय में कृषि सचिव राजन विशाल राजस्थान सरकार से मिले व मण्डी कर एवं कृषि सेस व राज्य से बाहर के टैक्स को हटाने के लिए पूरे ब्योरे सहित विस्तृत बातचीत लगभग एक घंटा हुई। इस अवसर पर राजस्थान से आई हुई लघु उद्योग भारती की पूरी टीम मे ताराचंद गोयल, अनिल अग्रवाल एवं नागौर से भोजराज सारस्वत, नोखा से शिवकरण बिश्नोई सहित अनेक उद्यमी शामिल हुए। इस अवसर पर नोखा के शिवकरन बिश्नोई ने बताया कि नोखा मंडी के लिए कारोबार के लिए जगह कम होने की वजह से व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर मंडी के विस्तार सहित मूलभूत सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।