नोखा के राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई व्याख्यानमाला: स्वयंसेवकों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मांगीलाल बागडी राजकीय महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी ने स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने और कम से कम दस अन्य व्यक्तियों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण राजपुरोहित और महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सुमित्रा देवल ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए “सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की महत्ता एवं कौशल विकास में कंप्यूटर की उपयोगिता” विषय पर दो व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
कौशल विकास और एमएसएमई पर हुआ व्याख्यान
पहले सत्र में सहायक आचार्य विशाल कुमार सगतानी ने ‘कौशल विकास में कंप्यूटर की उपयोगिता’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने और उपलब्ध अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, डिजिटल साक्षरता के महत्व पर भी प्रकाश डाला और दैनिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से होने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में बताया।
दूसरे सत्र में सहायक आचार्य महेश गोदारा ने ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की महत्ता’ पर अपने विचार रखे। उन्होंने महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई से जुड़ी योजनाओं और ऑनलाइन पंजीकरण, लोन दरें और केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. रामकिशन चौधरी, दीपा भाटी, कादम्बरी व्यास और अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशबू चौधरी ने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए।