एम्स में चलेगी आयुर्वेद-होम्योपैथी की ओपीडी-आईपीडी:केन्द्रीय मंत्री बोले- हम मरीज को एलोपैथी के अलावा इलाज के लिए इनका भी विकल्प देना चाहते है

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। देश में वर्तमान में संचालित और भविष्य में खुलने वाले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद और होम्योपैथी की भी ओपीडी और आईपीडी संचालित होगी। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। ये बात आज जयपुर आए केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्र भाई ने मीडिया से बात करते हुए कही।

n

वर्ल्ड योगा डे पर आयोजित होने वाले 100 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए मंत्री ने कहा कि आज आयुर्वेद के इलाज की पूरी दुनिया में मांग बढ़ती जा रही है। आयुर्वेद और होम्योपैथी के इलाज को प्रमोट करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने इसके लिए अलग से मंत्रालय बनाकर इसका अलग बजट दिया। सरकार ने अब निर्णय किया है कि जितने भी केन्द्र सरकार के संचालित हॉस्पिटल एम्स या दूसरे हॉस्पिटल है उनमें एलोपैथी के साथ-साथ मरीजों को आयुर्वेद और होम्योपैथी से इलाज करवाने का भी विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए हमने देश के सभी एम्स हॉस्पिटल में जल्द आयुर्वेद और होम्योपैथी की ओपीडी और आईपीडी सर्विस शुरू करने का निर्णय किया है।

n

5 मई को जयपुर में होगा योगा कार्यक्रम, 20 हजार लोग होंगे शामिलnमंत्री ने बताया कि 21 जून को वल्ड योगा डे पर सरकार ने इसे 100 दिन के कार्यक्रम के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसके तहत देश के अलग-अलग राज्यों में कार्यक्रम भी रखे गए है। 100वां दिन के रूप में दिल्ली के तालकटोरा में और 75वें दिन के रूप में डिब्रुगढ़ असम में कार्यक्रम किया गया। 50वें दिन के रूप में होने वाले कार्यक्रम को राजस्थान के जयपुर में किया जाएगा, जो 5 मई करवाया जाएगा। भवानी निकेतन परिसर में ये कार्यक्रम होगा, जिसमें 20 हजार लोगों को एकसाथ लोगों को योग करवाएंगे। इसमें राजस्थान के सभी सांसद और केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

n

उज्जैन में मनाया जाएगा वर्ल्ड योगा डेn21 जून को वर्ल्ड योगा डे मध्य प्रदेश के उज्जैन में मनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद आएंगे और वहां योगा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस 100 दिन के कार्यक्रम से हम पूरे वर्ल्ड में ये मैसेज देना चाहते है कि योगा एक इंसान के लिए कितना जरूरी है। क्योंकि पूरी दुनिया ने मान रही है कि योग से लोग स्वस्थ्य रहते है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page