मोदी बोले-एक्सप्रेस-वे के मामले में राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी:बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का किया लोकार्पण, देश को मिला दूसरा सबसे बड़ा हाईवे
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की देश को सौगात दी। मोदी ने बीकानेर के नौरंगदेसर गांव में सभास्थल पर इसका लोकार्पण किया। मोदी के सभास्थल पर पहुंचेंगे से पहले वहां बारिश शुरू हो गई थी। मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी आए हैं। इस हाईवे से अमृतसर (पंजाब) से जामनगर (गुजरात) के बीच अब 26 घंटे की बजाय 13 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा अमृतसर से जामनगर के बीच की दूरी भी 1430 किलोमीटर से घटकर 1316 किलाेमीटर रह जाएगी।गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- राजस्थान के लिए यह हाईवे ग्रोथ इंजन साबित होगा। रोजगार आएंगे, गरीबी दूर होगी। गडकरी ने कहा कि हमें इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में काफी कठिनाई आई। आज भी इस कार्यक्रम को करने में कठनाई हैं। आंधी में हमारा पंडाल भी उड़ गया था।nnn
पेट्रोल-डीजल की बचतnकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दावा किया गया था कि पूर्व में अमृतसर से जामनगर जाने के लिए जितना पेट्रोल और डीजल खर्च होता था, उसमें करीब आधा ईंधन खर्च होगा। इस एक्सप्रेस-वे से देश की तीन रिफाइनरी एचएमईएल बठिंडा , एचपीसीएल बाड़मेर और आरआईएल जामनगर जुड़ जाएगी। वहीं, गुरु नानक देव थर्मल प्लांट(बठिंडा) और सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट(श्रीगंगानगर) भी जुड़ जाएंगे। इसके अलावा यह एक्सप्रेस-वे भारतमाला और अमृतसर-जामनगर इकॉनोमी कोरिडोर का हिस्सा है। यह चार राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात से होकर गुजरेगा।
nnnn
राजस्थान में इन जिलों से गुजरेगा हाईवेnयह एक्सप्रेस-वे राजस्थान के बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से गुजरेगा। हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे के पास से होते हुए हनुमानगढ़ शहर के पास से आगे बढ़ेगा। हनुमानगढ़ से पीलीबंगा-रावतसर रोड पर छोहिलावाली के पास 28 एनडीआर पर इंटरचेंज हो सकता है। सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के पास कालूसर-एटा रोड पर भी इंटरचेंज हो सकता है। अरजनसर-पल्लू के पास जैतपुर में टोल प्लाजा होगा। अरजनसर से आगे बीकानेर के लूणकरनसर-कालू के बीच से रास्ता मिलेगा। लूणकरनसर में दिरेरान और कालू के बीच सहजरासर, बीकानेर-जयपुर मार्ग पर बसे गांव नौरंगदेसर के पास भी इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके बाद देशनोक के रासीसर होते हुए नोखा से नागौर तक का रास्ता मिलेगा। इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर होते हुए सांचौर पहुंच जाएगा। सांचौर से आगे गुजरात का हिस्सा जुड़ जाएगा।
nn