नोखा की बेटी डॉ.राजश्री को स्वर्ण पदक और बेस्ट वीडियो अवॉर्ड से उदयपुर में सम्मानित किया गया: 46वें वार्षिक सम्मेलन रोसकॉन 2024 का उदयपुर में आयोजन हुआ
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान ऑप्थाल्मोलॉजिकल सोसायटी (ओएससी) के 46वें वार्षिक सम्मेलन रोसकॉन 2024 का आयोजन उदयपुर में हुआ। यह सम्मेलन नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता और नवीन तकनीकों को साझा करने का एक प्रमुख मंच है। इस वर्ष नोखा की डॉ. राजश्री हिरावत ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए डॉ. बीसी शर्मा ने गोल्ड मेडल और बेस्ट वीडियो अवॉर्ड जीता।
डॉ. राजश्री हिरावत जोधपुर के डॉ कामदार आई हॉस्पिटल से जुड़ी हैं। उन्होंने अपने शोध और सर्जिकल तकनीकों के जरिए नेत्र चिकित्सा में जटिल बीमारियों को ठीक करने का प्रयास किया है। उनके शोध का विषय ब्लैक डायफ्राम आईओएल इन ट्रॉमैटिक एंड कंजेनिटल एनीरिडिया लॉन्ग टर्म विजुअल एंड स्ट्रक्चरल आउटकम्स नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करता है। ब्लैक डायफाम आईओएल एक अत्याधुनिक लैंस तकनीक है, जो उन मरीजों के लिए डिजाइन की गई है, जिनकी आंखों में आइरिस की कमी (एनीरिडिया) होती है।
यह लैंस आंख की संरचना में आईरिस की कमी को पुनस्थापित करता है और मरीजों को बेहतर दृष्टि प्रदान करता है। इस तकनीक का उपयोग विशेष रूप से उन मामलों में किया जाता है, जहां जन्मजात समस्याओं या चोट के कारण आंख की संरचना गंभीर रूप से प्रभावित होती है। डॉ. राजश्री के शोध ने यह साबित किया है कि यह लैंस लंबे समय तक स्थिर और प्रभावी परिणाम देता है। इसके अतिरिक्त, डॉ. राजश्री ने हिट टू हील रेस्टोरिंग विजन विद स्क्लरल फिक्सेशन ऑफ टोरिक आईओएल इन कॉम्प्लेक्स ट्रॉमा केसेस विषय पर अपने वीडियो के लिए बेस्ट वीडियो अवार्ड भी जीता। इस वीडियो में उन्होंने टोरिक स्क्लरल फिक्सेटेड इंट्राऑकुलर लैंस का उपयोग करके जटिल नेत्र शल्य चिकित्सा के प्रभावी परिणामों को दर्शाया।