16 करोड़ से बदलेगा नोखा रेलवे स्टेशन का स्वरूप:-64 साल पुरानी बिल्डिंग टूटेगी, 8 माह में मिलेगा हैरिटेज लुक

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। 16 करोड़ रुपए की लागत से नोखा रेलवे स्टेशन का स्वरूप 8 माह में बदल जाएगा, इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना में स्वीकृति के बाद अब धरातल पर रेलवे स्टेशन पर काम शुरू हो चूका है। पहले चरण में रेलवे स्टेशन की करीब 64 साल पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसमें फिलहाल टिकट बुकिंग सिस्टम बना हुआ था। भवन को तोड़ने से पहले बुकिंग सिस्टम को नए एंट्री गेट के पास अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है।nnनया टिकट काउंटर बनने तक टिकट वितरण यहीं से संचालित की जाएगी। रेलवे स्टेशन को नया रूप देने का यह कार्य 8 माह में पूरा किया जाएगा। इसके लिए ड्राइंग तैयार हो चुका है। इसके लिए नोखा रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 6 अगस्त को नोखा रेलवे स्टेशन का पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि हम सब क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि नोखा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में चयन हुआ है। स्टेशन में अनेक विकास कार्य सहित आधुनिक सुविधाओं युक्त बनाया जाएगा। स्टेशन के बाहर से ही पुल पर चढ़कर पटरी क्रॉस कर सकेंगे लोगnnनोखा रेलवे स्टेशन पर पुल के बनने से रेलवे लाइन के इस तरफ रहने वाले लोगों को दूसरी तरफ जाने में रेलवे लाइन क्रॉस नहीं करना पड़ेगी। लोग सीधी पुल के माध्यम से रेलवे लाइन क्रॉस किए बिना दूसरी तरफ जा सकेंगे। रेलवे के द्वारा नोखा रेलवे स्टेशन के पुराने एंट्री गेट से पुल पर चढ़कर तहसील रोड की तरफ सीधे उतरा जा सकेगा। इससे नोखा के आम नागरिक को सुविधा मिल सकेगी।nnअभी रोजाना शहर के सैकड़ों लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करना पड़ती है। ऐसे में कई लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है। पुल बनने के बाद घंटाघर, सदर बाजार एरिया सहित इस क्षेत्र के कई मोहल्लों के लोगों को रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ स्थित तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, नगरपालिका, पुलिस थाना व विभिन्न कार्यालय आदि में जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस नहीं करना पड़ेगा। इससे नोखा शहर के दोनों भाग जुड़ भी सकेंगे।nnये सुविधाएं मिलेंगी : नए भवन में एक 9.7 मीटर X 7.8 मीटर बड़ा वीआईपी लॉज होगा। इसके अलावा 10.9 मीटर X 10.5 मीटर का कंबाईड वेटिंग रूम का निर्माण भी किया जाएगा। यहां महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएंगे। वहीं वाहनों के लिए भी फोर व्हीलर व टू व्हीलर के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा कार्यालय भवन का सुदृढ़ीकरण, प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग, खाली पड़ी भूमि का भू-दृश्य निर्माण सहित परिचालित क्षेत्र का विस्तार एवं विकास, स्टेशन भवन के इंटीरियर का कार्य, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुदृढ़ीकरण, दोनों प्लेटफार्म पर शेल्टरों का प्रावधान, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और वाटर बूथ का प्रावधान, सीएसटीएम स्टेशन की तर्ज पर संकेतों का प्रावधान सहित कार्य करवाए जाएंगे। स्टेशन मास्टर अरूण कुमार ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों कई प्रकार की सुविधाएं मिल सकेगी। नेशनल हाइवे पर स्थित बीएमडी स्वीट्स के सामने रेलवे स्टेशन में जाने का मुख्य मार्ग होगा, जो रेलवे स्टेशन के एंट्रेज को जोड़ेगा। एंटरेंस द्वार हैरिटेज लुक के आधार पर बनाया जाएगा। वहीं पुरानी बिल्डिंग की तरफ स्टेशन की सैकंड एंट्री गेट होगा। वही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रिटायरिंग रूम भी बनाया जाएगा। ये सर्व सुविधायुक्त व वातानुकूलित होगा। जो पेड यूज के आधार पर बुकिंग होगा। इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों को भीड़ अधिक होने पर धूप व बारिश से बचाने के लिए टीन शेड लगा है। योजना के तहत टीन शेड का विस्तार भी करवाया जा सकेगा। करीब एक किमी लंबे प्लेटफार्म नंबर दो पर कोच इंडिकेशन सिस्टम नहीं होने से यात्रियों को दिक्कत होती है। ये सिस्टम भी लगाया जाएगा। नोखा रेलवे स्टेशन पर द्वितीय चरण के कार्य में फुटओवर ब्रिज के समानांतर ही लिफ्ट लगाई जाएगी। जिससे बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर पहुंचने में सहूलियत होगी। लिफ्ट के साथ एक्सीलेटर लगने की संभावना भी है। ऑटोमेटिक मशीन से टिकट मिलेगाnnमुख्य बिल्डिंग में प्रवेश क्षेत्र में एवीटीएम ऑटो टिकट मशीन लगेगी। यहां बुकिंग ऑफिस 4.7 मीटर X 7.8 मीटर बड़ा नया बुकिंग क्षेत्र का निर्माण होगा। यहां कुल चार टिकट काउंटर बनाए जाएंगे व एक इंफॉरमेशन डेस्क काउंटर लगाया जाएगा। बाहरी हिस्से में 14.6 मीटर X 13 मीटर क्षेत्र में बड़ा वेटिंग हॉल का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था भी होगी। आठ के भीतर ही पूरा भवन एकरूपता के साथ नजर आएगा। जो नोखा की पहचान भी बनेगा।nnनोखा का प्रस्तावित रेलवे स्टेशन।nनोखा रेलवे स्टेशन वेटिंग और रिटायरिंग रूम की सुविधा के साथ अपडेट होगा

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page