विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठकः कोई भी मतदाता सूची में जुड़ने से न रहे वंचित – माया बजाड सीबीईओ
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज ग्राम बिलनियासर में बैठक हुई। बैठक में नोखा सीबीईओ माया बजाड ने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में लिखवाने से वंचित न रहे। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। मौके पर ही एक बालिका व एक नव विवाहिता के आवेदन बीएलओ से भरवाए गए।
इस दौरान सुपरवाइजर 26 भंवर लाल मेघवाल भाग संख्या 65 के बीएलओ रामकिशन गोदारा भाग संख्या संख्या 67 के बीएलओ ईश्वर राम खींचड़, भाग संख्या 66 के बीएलओ मुकेश चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज नरेगा कनिष्ठ सहायक अनीता मीणा, ई मित्र संचालक जय नारायण खींचड़, सहित ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुष एवं युवा उपस्थित थे। सभी को वोटर हेल्पलाइन एप तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।