नोखा की नंदीशाला और स्कूलों में पौधारोपणः आमजन को किया जागरूक, बोले-देखभाल करने की लें जिम्मेदारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पौधा रोपण कर मनुष्य प्रकृति के वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बना सकता है। शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण प्राणी मात्र के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। ये विचार महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र नोखा के अध्यक्ष विनोद सेठिया ने सरकारी स्कूल चरकड़ा व नंदी शाला रायसर में पौधा रोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। यूथ केंद्र के पंकज गोयल ने बताया कि मनुष्य को अपने जीवन में एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
यूथ केंद्र के दीपक जोशी ने बताया नीम, टाली, नींबू इत्यादि पेड़ लगाए गए हैं। पौधा रोपण कार्यक्रम में यूथ केंद्र के विकास लखारा, महावीर पींचा, डॉ राहुल लखेला, ऋषभ जोशी, डॉ चंद्रसेन कुंभट, देवकिशन जोशी, अंकित तोषनीवाल सभी ने पौधा रोपण में सहयोग किया। पार्षद अंकित तोषनिवाल ने यूथ केंद्र के सभी सदस्यों की सराहना की। संस्था प्रधान मूलचंद उपाध्याय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बिलनियासर स्कूल में लगाए नीम और टाली के पौधे हिम्मटसर संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री पौधा रोपण महाअभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तराधि ढाणिया बिलनियासर में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों एवं अभिभावकों ने मिलकर पौधारोपण किया। शाला के प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कृषि पर्यवेक्षक जसरासर धनाराम ने कनेर का पौधा लगाकर की। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। जिओ टैग भी किए गए। इस अवसर पर शिक्षिका सरोज बिश्नोई, शिक्षक मुकेश चौधरी कुक कम हेल्पर मुनि कंवर सहित विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।