श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का 489वां महानिर्वाण दिवसः कल शनिवार को होगा रात्रि जागरण, रविवार को हवन और मेले का होगा आयोजन

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का 489वां महानिर्वाण दिवसः कल शनिवार को होगा रात्रि जागरण, रविवार को हवन और मेले का होगा आयोजन

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का 489वां महानिर्वाण दिवस रविवार को नोखा के लालासर साथरी धाम में मनाया जाएगा। मार्गशीर्ष बदी नवमी संवत 1593 के दिन गुरु जाम्भोजी महानिर्वाण को प्राप्त हुए थे। बिश्नोई समाज और उनमें श्रद्धा रखने वाले लोग इस दिन को चिलत नवमी के रूप में मनाते है। इस दिन कृषि इत्यादि कार्यों का अवकाश रखा जाता है। अपनों घरों और मंदिरों में गुरु जाम्भोजी महाराज की शिक्षाओं का पुण्य स्मरण किया जाता है। इस वर्ष मार्गशीर्ष बदी अष्टमी की रात्रि में शनिवार को जागरण व नवमी रविवार को हवन और मेले का आयोजन होगा।

लालासर साथरी गुरू जम्भेश्वर भगवान की निर्वाण स्थली है। यहीं पर गुरू जांभोजी ने सांसारिक यात्रा को विराम दिया था। तब से लेकर अद्यप्रयंत हर निर्वाण दिवस को यहां पर समाज के प्रमुख संतों को सान्निध्य में विशाल जागरण का आयोजन होता है। बिश्नोई समाज के मुख्य अष्ट धामों में यह एक महत्वपूर्ण धाम है। लालासर साथरी के महन्त स्वामी सच्चिदानंद आचार्य ने बताया कि गुरु जांभोजी की कालजयी शिक्षाएं सदैव प्राणी मात्र के कल्याण की पथप्रदर्शक करती रहेंगी। सम्प्रति वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों का सरल समाधान सबद वाणी में निहित है। चिलत नवमी के दिन उनकी शिक्षाओं का पुनस्मरण करने का अवसर है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page