हिम्मटसर स्कूल के प्रधानाचार्य का सम्मानः स्कूल का परिणाम रहा था 100 प्रतिशत
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के हिम्मटसर गांव में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार बिश्नोई का गुरुवार को सम्मान किया गया। ये सम्मान स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम, प्रतिभाशाली छात्राओं को समय-समय पर नगद पुरस्कार राशि देकर प्रोत्साहित करने और स्कूल का विकास करवाने के लिए किया गया।
टीचर राजश्री बिश्नोई ने बताया कि गांव के ओमप्रकाश मांझू और भामाशाह मनीराम सुथार ने प्रधानाचार्य का साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। पीईईओ हिम्मटसर श्रीकृष्ण शर्मा, पीईईओ राठी स्कूल जयदेव बिठू, पीईईओ रामचंद्र सांदू, बसंती सारण ने प्रधानाचार्य अशोक को सरलता, सरसता, मिलनसार, मृदुभाषी मेहनती व्यक्तित्व बताया।
इस अवसर पर कालूराम, नरेंद्र सिंह, श्रवण राम, गोपाल आचार्य, विजय पाल शर्मा, सुनीता मारू, नीरज सारण, प्रियंका ने स्कूल शिक्षा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई व प्रिंसिपल को प्रतीक चिन्ह के रूप में गीता, श्रीफल, रजत स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया।