जोरावरपुरा इंग्लिश मीडियम स्कूल: निजी स्कूल की तर्ज पर तैयार होगा सरकारी स्कूल; इंग्लिश मीडियम के भवन पर 1 करोड़ खर्च करेगी नगर पालिका
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। 21 गुना 27 के 7 कमरे और बरामदा बनेगा, अगले सप्ताह टेंडर
जरूरतमंद परिवार के बच्चों को भी इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल की तरह सुविधा मिले और बेहतर शिक्षा मिले। इसको ध्यान में रखते हुए नोखा की जोरावरपुरा स्कूल में इंग्लिश मीडियम स्कूल की मंजूरी मिलने के बाद स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति नगरपालिका द्वारा दी गई।
इसके लिए नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने नोखा में पहल की है। नगरपालिका अध्यक्ष झंवर ने बताया कि सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की सुविधा से सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा हासिल करने की सुविधा मिलेगी। नए स्कूल भवन के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई का माहौल मिलेगा। स्कूल में 21×27 साइज के 7 कमरों और बरामदे का निर्माण करवाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत राशि 1 करोड़ है, जो राशि नगरपालिका नोखा द्वारा व्यय की जाएगी। इसके लिए अगले सप्ताह तक टैंडर भी लग जाएगा। इस स्कूल में सिर्फ कोर्स ओर पुस्तकों की पढ़ाई और शिक्षा के अलावा बच्चों को खेल की भी शिक्षा दी जाएगी। स्कूल प्रांगण के आगे खेल ग्राउंड भी छोड़ा गया है। स्कूल की सुविधा बढ़ाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे। इस तरह से अनेकों काम इंग्लिश मीडियम स्कूल में किए जाएंगे।
पुराने भवन में चल रहा है स्कूल
इस वक्त पुराने भवन में स्कूल संचालित की जा रही है ताकि पढ़ाई प्रभावित ना हो। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा और प्राइवेट स्कूल की तरह शिक्षा और सुविधा मिलेगी। बच्चों के पढ़ाई के लिए यहां एक करोड़ की लागत से नया भवन
बनाया जाएगा। जहां बच्चे शिक्षा अर्जित कर सकेंगे।
स्कूल में 5 पद है रिक्त
जोरावरपुरा इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5 पद रिक्त चल रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 255 विद्यार्थी है। इनमें कक्षा एक से पांच कक्षा तक 30-30 और 6 से 8 तक के लिए 35-35 सीटें प्रति कक्षा आरक्षित है। स्कूल में 16 शिक्षकों का स्टाॅफ है। 3 चपरासी, एक प्रयोगशाला सहायक, एक लाइब्रेरियन, एक एलडीसी का पद रिक्त है।
हम यह चाहते हैं कि नोखा नगर पालिका के क्षेत्र में काेई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकारी स्कूल में भी निजी स्कूलों की तरह व्यवस्थाएं मिले। नोखा पालिका अपने स्तर पर स्कूल का भवन बनाकर दे रहा है। – नारायण झंवर, पालिकाध्यक्ष नोखा