नोखा के सांधासर गांव का नशे के खिलाफ बड़ा फैसला: शराब पीने पर 1100 और बेचने पर 11000 रुपए जुर्माना, ठेके के सामने लगाएंगे कैमरा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान के नोखा क्षेत्र के सांधासर गांव में नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपनाया है। गांव की मुख्य गुवाड़ में शुक्रवार को एक आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नशे से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए। तय किया गया कि अगर गांव का कोई व्यक्ति शराब के ठेके से शराब खरीदते हुए पकड़ा जाएगा, तो उस पर 1100 रुपए का जुर्माना लगेगा। इसी तरह यदि कोई ग्रामीण अवैध रूप से शराब बेचता पकड़ा गया तो उस पर 11000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
ग्रामीणों ने निगरानी के लिए एक और कदम उठाया है। सभी ग्रामीण मिलकर पैसे इकट्ठा करेंगे। इस राशि से शराब के ठेके के सामने कैमरा लगाया जाएगा। इस पहल से गांव को नशामुक्त बनाने में मदद मिलेगी।


