नोखा का 98वां स्थापना दिवस: प्रभात फेरी में हजारों छात्र शामिल, 51 लोगों ने किया रक्तदान

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में जन सेवा समिति ने नगर के 98वें स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन किया। समाजसेवी सुंदर बोथरा, अनिल जैन, नगर पालिका पार्षद आरती संचेती, पार्षद प्रतिनिधि बजरंग तावनिया और गौतम लुणावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बीकानेर रियासत के महाराजा गंगासिंह और नगर संस्थापक चौधरी सुगनचंद पारख के चित्र की सवारी गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। आदर्श विद्या मंदिर के छात्र विशेष घोष टीम के साथ रैली में शामिल हुए। निजी स्कूलों के हजारों छात्रों ने भी प्रभात फेरी में भाग लिया।
छात्रों ने ‘हमारा नोखा स्वच्छ नोखा’, ‘हमारा नोखा प्लास्टिक मुक्त नोखा’, ‘स्वच्छ नोखा स्वस्थ नोखा’, ‘नशा मुक्त नोखा’ जैसे संदेश वाली तख्तियां लेकर जनता को जागरूक किया। कटला चौक में महाराजा गंगा सिंह और चौधरी सुगनचंद पारख की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए।
समिति के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र संचेती के अनुसार, सेठिया धार्मिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नोखा के पूर्व पालिका अध्यक्ष हनुमान पींचा और विप्र समाज के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने किया। शिविर प्रभारी मुस्कान संचेती ने बताया कि महिलाओं सहित कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, साधुमार्गी जैन समाज के अध्यक्ष मदन लूणिया, भाजपा अध्यक्ष गंगाराम पांडिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बागड़ी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बालकिशन उपाध्याय, एबीवीपी के पूर्व तहसील संयोजक सौरभ गौड़ और छात्र नेता चांद रतन डागा के नेतृत्व में अनेक छात्रों ने रक्तदान किया।


