नोखा में हेल्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने की सराहनीय पहल: पिता की पुण्यतिथि पर बेटों ने अस्पताल को 5 बेड, 1 व्हीलचेयर और स्ट्रेचर भेंट किया

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखागांव में हेल्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सामने आई है। सुंदरलाल सोनी और विनोद सोनी ने अपने पिता स्व. लिखमचंद सोनी की श्राद्ध पक्ष पुण्यतिथि पर राजकीय चिकित्सालय को हेल्थ उपकरण भेंट किए।
दान में दी गई सामग्री में 5 हॉस्पिटल बेड, एक व्हीलचेयर, एक स्ट्रेचर ट्रॉली और दो ग्लूकोस IV स्टैंड शामिल हैं। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।कार्यक्रम में डॉ. मंजू, नर्सिंग ऑफिसर रीनू, महिला हेल्थ कार्यकर्ता संगीता और फार्मासिस्ट पुरुषोत्तम सहित चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे। इसके अलावा प्रिंसिपल डॉ. सुशीला बारूपाल, बूथ लेवल अधिकारी मुकेश दाधीच, कुंभाराम बैरड, सुखदेव पंचारिया और अन्य स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


