नोखा नंदीशाला समिति बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय: गोपाष्टमी पर्व और भागवत कथा आयोजन पर बनी सहमति, सवामणी लापसी का लगेगा भोग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आज नोखा की नंदीशाला में निराश्रित गोवंश सेवा समिति के कार्यकारी सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने की। बैठक में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने और मलमास में भागवत कथा या नानी बाई के मायरे के आयोजन पर सहमति बनी। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने मलमास में नंदीशाला परिसर में भागवत कथा या नानी बाई के मायरे के आयोजन का प्रस्ताव रखा। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे पारित किया। इसके लिए बजरंग पालीवाल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
समिति सचिव निर्मल कुमार भूरा ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 10 बजे नंदीशाला में गोपूजन कार्यक्रम रखा गया है। गोमाता और नंदियों को लापसी की सवामणी का भोग लगाया जाएगा। भक्तों से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया गया है। बैठक में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, समिति अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, सचिव निर्मल कुमार भूरा, कोषाध्यक्ष जुगलकिशोर तिवाड़ी, पार्षद अंकित तोषनीवाल, नारायण सिंह राजपुरोहित, भंवरलाल बाहेती, बजरंगलाल सोनी, मोहनलाल लखारा, बजरंगलाल पालीवाल, हनुमान प्रसाद सुथार, सत्यनारायण राठी और प्रकाश राठी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


