देशनोक नगरपालिका ने PMAY(U) अधिकारी महक पारिक के कार्य सराहे: चेयरमैन ने आरोपों को निराधार बताया, निष्ठावान अधिकारी कहा

देशनोक नगरपालिका ने PMAY(U) अधिकारी महक पारिक के कार्य सराहे: चेयरमैन ने आरोपों को निराधार बताया, निष्ठावान अधिकारी कहा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। देशनोक नगरपालिका ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की सीएलटीसी अधिकारी महक पारिक के कार्यों की औपचारिक रूप से प्रशंसा की है। चेयरमैन सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा ने जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र लिखकर श्रीमती पारिक को निष्ठावान, ईमानदार और पारदर्शी अधिकारी बताया। उन्होंने महक पारिक पर लगे हालिया आरोपों को भी निराधार करार दिया।

नगरपालिका द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया कि श्रीमती पारिक ने अपने कार्यकाल के दौरान लाभार्थियों को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान कर योजना के उद्देश्यों को मजबूत किया है। उनके मार्गदर्शन से योजना से जुड़े कार्यों में सुव्यवस्था, तेजी और पारदर्शिता आई है। नगर पालिका ने उनके सहयोगी व्यवहार और समय पर दायित्वों के निर्वहन की भी सराहना की।

चेयरमैन मूंधड़ा ने स्पष्ट किया कि हाल ही में कुछ राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार, तथ्यहीन और असत्य हैं। नगरपालिका स्तर पर न कोई शिकायत दर्ज हुई है और न ही उनके कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता पाई गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महक पारिक सदैव नियमों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का पूर्ण पालन करती रही हैं। नगरपालिका की ओर से महक पारिक के उज्ज्वल भविष्य और आगे भी इसी उत्कृष्टता के साथ कार्य करने की शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page