स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का जागरूकता शिविर:डिजिटल लेनदेन और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए लगाया कैंप

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा  नोखा के नजदीकी ग्राम रोड़ा में राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव 2 के तहत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन एवं वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए शिविर लगाया गया।

n

कैंप में राजीविका के डीपीएम राजेंद्र बिश्नोई ने ऑनलाइन लेनदेन के फायदे एवं सुरक्षा के बारे में महिलाओं को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि हमें समय के साथ आगे बढ़ना है, आज जमाना डिजिटल का है, अगर हम खुद डिजिटल नहीं होंगे, तो जमाना हमें पीछे छोड़ देगा। साथ ही एसबीआई रोड़ा की शाखा प्रबंधक समदिसा ने बताया कि आप अगर बैंक में आते हो, तो आपको पर्ची भरने की आवश्यकता नहीं है। आपको अपना आधार नंबर के आधार पर अंगूठा लगाकर ही भुगतान कर दिया जाएगा। इसलिए आप बैंक में आने से झिझके नहीं तथा अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन करें।

nn

n

n

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा योजना अटल पेंशन योजना व बैंक से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जोधपुर डिस्कॉम के चुन्नीलाल राजस्थानी ने बिजली विभाग संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आप फोन पे के माध्यम से भी अपने के नंबर अपडेट कर बिजली का बिल भर सकते हैं, इसके लिए आपको विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

n

जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी नोखा पंचायत समिति के 7 ग्राम पंचायतों में वित्तीय जागरूकता से संबंधित शिविर आयोजित किए जाएंगे। क्लस्टर मैनेजर भगवती ने राजीविका की विभिन्न योजनाओं के कार्य के बारे में विस्तार से बताया।

n

इस अवसर बीपीएम सुशील कुमार ने ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सरकारी स्कीम के बारे में महिलाओं को अवगत कराया और राजीविका की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया। वित्तीय जागरूकता सीआरपी किरण बिश्नोई और भंवरी ने डिजिटल लेनदेन के फायदे तथा बैंक खाते में किए जाने वाले लेनदेन की जानकारी विभिन्न फोटो और पोस्टर के माध्यम से दी।

n

बैंक मित्र सरिता ने एसबीआई रोड़ा से अब तक स्वयं सहायता समूह को करवाए गए क्रेडिट लिंकेज के बारे में जानकारी दी। कलस्टर कोऑर्डिनेटर रामप्यारी और भंवरी ने ने भी सभी महिलाओं को उत्पादक समूह बनाकर उसे जुड़ने व रोजगार के माध्यम से आय संवर्धन की जानकारी दी।

n

डाटा सखी उर्मिला ने बताया कि राजीविका के समस्त स्वयं सहायता समूह के लेन देन ऑनलाइन है और मेरा काम समस्त प्रकार के डाटा को ऑनलाइन करने का है, कोई भी कार्य या लेनदेन नगद या ऑफलाइन में नहीं होता है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page