बिलनियासर गांव में स्कूल क्रमोन्नत होने पर मनाई खुशीयाँ: प्राथमिक से उच्च प्राथमिक हुआ स्कूल, अब बच्चों को गांव में ही मिलेगी शिक्षा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजकीय प्राथमिक स्कूल उत्तरादी ढाणिया बिलनियासर को उच्च प्राथमिक स्कूल में परिवर्तित करने पर छात्रों ने खुशी मनाई। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि यह स्कूल 2001 से प्राथमिक स्कूल के रूप में संचालित है। यहां 139 स्टूडेंट्स हैं। अब यह क्रमोन्नत किया गया है।
पीईईओ भंवरलाल मेघवाल ने इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा-हम सब ग्राम वासियों और विद्यार्थियों के लिए इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती। अब ढाणीयो के बच्चे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक वहीं शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सभी को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। इस मौके पर एसएमसी सदस्य भगवाना राम गोदारा, अभिभावक विकास खीचड़, कुक कम हेल्पर मुन्नी कंवर, रामेति, शिक्षिका सरोज बिश्रोई, शिक्षक मुकेश चौधरी, और धर्माराम डूकिया भी उपस्थित रहे।