नोखा पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपी को किया गिरफ्तारः एक देशी कट्टा जब्त, सरपंच के पति से रास्ते में की थी मारपीट
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने मंगलवार शाम को जानलेवा हमले के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। वहीं, अन्य आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि 18 नवंबर 2024 को हिम्मटसर निवासी रिछपाल बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया कि वह अपने ड्राइवर चौथाराम और साथियों गुलाब सिंह और पवन कुमार के साथ नोखा में एक पुराने मुकदमे की कार्रवाई के सिलसिले में आया था। दोपहर करीब 1 बजे वे अपनी क्रेटा गाड़ी से हिम्मटसर लौट रहे थे।
जब उनकी गाड़ी सोमलसर गांव से आगे अणखीसर फांटा टोल नाका पर पहुंची, तो वहां बेरिकेट लगाकर रास्ता रोका गया था। मौके पर एक क्रेटा गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी के पास उनके गांव के ही सुनील कुमार बिश्नोई (हाथ में बंदूक), अभिमन्यु बिश्नोई, और सहदेव बिश्नोई (पिस्टल लिए हुए) मौजूद थे।
फायरिंग और जानलेवा हमला
जैसे ही उन्होंने रिछपाल को देखा, सुनील कुमार ने कहा, “दुश्मन आ गए हैं, आज इन्हें जान से मार डालो।” इसके बाद सुनील ने गाड़ी पर फायरिंग की, जिससे ड्राइवर साइड की हेडलाइट क्षतिग्रस्त हो गई। अन्य आरोपियों ने भी गाड़ी पर फायर किए। अपनी जान बचाने के लिए रिछपाल और उसके साथियों ने गाड़ी घुमाकर नोखा की ओर दौड़ा दी। आरोपियों ने पीछा करते हुए एक कैंपर गाड़ी से उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया और पीछे से भी फायरिंग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोखा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों सुनील कुमार, अभिमन्यु, और सहदेव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना से जुड़े हर पहलू की जांच के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।