राजकीय मांगीलाल बागड़ी पी.जी. महाविद्यालय नोखा में आवेदन शुरू: स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध व प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों के लिए आवेदन, अंतिम तिथि 5 दिसंबर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजकीय मांगीलाल बागड़ी पी.जी. महाविद्यालय नोखा में स्नातकोत्तर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध प्रथम सेमेस्टर में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए 5 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।
प्राचार्य डॉ. सत्य नारायण राजपुरोहित व स्नातकोत्तर प्रवेश नॉडल अधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि एमए पूर्वार्द्ध हिन्दी तथा स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत संचालित एमए पूर्वार्द्ध समाज शास्त्र व एमएससी पूर्वार्द्ध रसायनशास्त्र में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि से पूर्व ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन पत्र आयुक्तालय की वेबसाइट से एकीकृत प्रवेश आवेदन पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय में कक्ष संख्या 6 की खिड़की पर सम्पर्क कर सकते है।