काकड़ा गाँव मे 109 कुंडीय महायज्ञ व सवा करोड़ शिवलिंग विसर्जन कार्यक्रमः 4 दिसंबर को होगा आयोजन, 144 स्तंभों पर तैयार हो रही यज्ञ शाला
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। काकड़ा में 109 कुंडीय महायज्ञ व सवा करोड़ शिवलिंग विसर्जन कार्यक्रम होगा। काकड़ा गांव की जसरासर रोड़ पर श्री श्री 1008 महंत श्री रामरतनदास महाराज के सानिध्य व ग्रामीणों के सहयोग से 109 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन 4 दिसंबर को शुरू होगा।
इसके लिए 9 नवंबर को भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया था तब से लेकर तैयारियां लगातार चल रही है। आसपास की जमीन समतलीकरण व ट्यूबेल व पानी सप्लाई की सुविधा सहित अन्य काम चल रहा है। इस कार्यक्रम में यज्ञाचार्य वैदिक प.दया कृष्ण शास्त्री होंगे और 109 कुंडों पर अलग-अलग पंडित बेठेंगे। इन महात्माओं द्वारा इसी गांव में इससे पहले 1983, 1993, 2008 में भी हो महायज्ञ करवा चुके है।
अब 4 दिसंबर 2024 को महायज्ञ व शिवलिंग पूजन दोनों साथ होगा। यज्ञ शाला परिसर में रात्रि के समय रामलाल व रासलीला कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस बार फिर जैसे ही इतने बड़े कार्यक्रम की सूचना मिली तो लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
बीकानेर जिले का पहला सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन काकड़ा गाँव में होगा
इस कार्यक्रम में 109 कुंडीय महायज्ञ के साथ सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन होगी। बीकानेर जिले में ऐसा पहला कार्यक्रम है जिसमे। इतना बड़ा यज्ञ व शिवलिंग पूजन दोनों हो रहा है फिर यहां वेद मन्त्रों के साथ विधिवत रूप से शिवलिंग का विसर्जन होगा और गणेश जी का विसर्जन प्रयागराज में जाकर करेंगे।
144 स्तंभों पर तैयार हो रही यज्ञ शाला
ठेकेदार पीरुलाल बंजारा ने बताया कि यहां पर 109 कुंडीय महायज्ञ के लिए 144 लकड़ी की बलियों के स्तंभों पर 1500 बांस व 1600 छोटी बड़ी लकड़ी की बलिया, सरकी मुंज की 1000 चटाई से सात मंजिला यज्ञ शाला तैयार होगी जिसके निर्माण में 8 से 10 दिन का समय लगता है।