नोखा में गंदे पानी के निकासी के लिए टंकी पर चढ़े युवा: समझाइश के बाद नीचे उतारा गया; लोग बोले- मोहल्ले में जमा गंदा पानी अब घरों में घुसने लगा है

नोखा में गंदे पानी के निकासी के लिए टंकी पर चढ़े युवा: समझाइश के बाद नीचे उतारा गया; लोग बोले- मोहल्ले में जमा गंदा पानी अब घरों में घुसने लगा है

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के जोरावरपुरा में लोग सड़क पर गंदे पानी निकासी नहीं होने से परेशान हैं। वार्ड में घरों के अंदर गंदे पानी जाने लगा है। 15 घरों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जहां आना-जाना भी दूभर हो गया। गंदा पानी रोजाना आगे बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी की शिकायत लिखित और मौखिक तौर पर जिम्मेदारों से कई बार की है, लेकिन अभी तक नतीजा कुछ भी नहीं हुआ।

शुक्रवार को जोरावरपुरा मोहल्ले के लोग पानी की टंकी पर चढ़े गए। गंदे पानी की समस्या से सैकड़ों घरों के लोग परेशान हैं। सिवरेज पानी की आगे निकासी नहीं होने से गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हुआ है। सूचना मिलने से नोखा थाने के एसआई बुधराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे।

पानी निकासी का किया जाए इंतजाम:- वार्ड वासियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन यहां पानी के निकासी की व्यवस्था कराएं। कब तक वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होंगे। हम लोगों को मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए। पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पूरा पानी सड़क पर आ जाता हैं। उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना करना पड़ता हैं। साफ सफाई के अभाव में नाली कचरे से पटी पड़ी हैं।

बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बन जाती हैं। इसके चलते मच्छर बढ़ते जा रहे हैं,जिससे बीमारी होने का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। घर से बाजार पहुंचने से पहले हमें बदबूदार गंदगी भरे पानी से होकर गुजरना पड़ता हैं। वार्ड में गंदगी फैली हुई है कोई देखने वाला नहीं हैं। अक्सर हमारे कपड़े गंदे पानी के छींटों से खराब हो जाते हैं।

कोर्ट में चल रहा मामला:- जोरावरपुरा में गंदे पानी के निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित है। ट्रीटमेन्ट माडिया गांव में नगरपालिका की जमीन पर स्वीकृत है, लेकिन माडिया गांव के ग्रामीण गांव में ट्रीटमेन्ट प्लांट बनाने का विरोध कर रहे है। माडिया गांव के ग्रामीण भी प्रशासन को गांव में ट्रीटमेन्ट नहीं बनाने के लिए लिखित में ज्ञापन भी दे चुके है। वहीं पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर माडिया गांव में ही ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की मांग कर चुके है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page