पटवारी और कानूनगो संघ का नोखा तहसील पर आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू: तहसीलदार से बदसलूकी के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में तहसीलदार के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पटवारी और कानूनगो संघ ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में की गई है।
मामला 19 मार्च 2025 का है, जब जैगला के हनुमान पुनिया ने तहसीलदार के आवास में घुसकर उनके साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की। इस घटना के विरोध में पटवारी और कानूनगो संघ ने 20 मार्च को 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।
आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कर्मचारी संगठनों ने तहसील मुख्यालय पर धरना शुरू किया है। धरने में गिरदावर अर्जुन राम कुमावत, राजेन्द्र सिंह, भगवत लोहार, नेमीचंद सियाग, सुभाष देहरू, रामदयाल सियाग, रेवंत दान चारण, गोपाल देवासी और मुनिराम शामिल हैं।



