नोखा तहसीलदार से बदसलूकी के मामले में आरोपी पूर्व सरपंच हनुमानराम पुनिया जोधपुर से गिरफ्तार: श्मशान भूमि आवंटन को लेकर किया था विवाद


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने तहसीलदार के साथ बदसलूकी के मामले में आरोपी पूर्व सरपंच हनुमानराम पुनिया को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है। 70 वर्षीय पुनिया ने 19 मार्च को तहसीलदार चंद्रशेखर टांक के आवास पर जाकर उनके साथ धक्का-मुक्की की थी।
घटना के दिन सुबह करीब 9:45 बजे तहसीलदार टांक जब अपने कार्यालय जाने के लिए घर से निकल रहे थे। तभी जेगला गांव के पूर्व सरपंच हनुमानराम पुनिया ने उनके आवास में घुसकर श्मशान भूमि आवंटन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। तहसीलदार ने जब उन्हें कार्यालय में आकर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया, तो आरोपी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और धमकी देकर चला गया।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांन्दू और वृताधिकारी नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी अमित कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।



