नोखा में गणगौर की निकली सवारीः हजारों महिलाएं-बालिकाएं गणगौर यात्रा में शामिल, पुलिस ने किया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बीकानेर के नोखा में 15 दिवसीय गणगौर उत्सव के आखिरी दिन पारंपरिक गणगौर यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं और बालिकाएं गणगौर ईसर की प्रतिमाएं लेकर शामिल रहीं।
सीआई अमित स्वामी ने पैदल जवानों के साथ रूट का जायजा लिया। जैन चौक, लाहौटी चौक, कृष्ण मंदिर, हनुमानजी मंदिर और जैन मंदिर रोड पर पुलिस बल तैनात किया गया। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भीड़ में मौजूद हैं। पारख निवास पर लालचंद, अरुणकुमार, पंकज कुमार, पीयूष, गोपाल चंद पारख, शिव डागा, पवन डागा और पार्षद देवकिशन चांडक के नेतृत्व में गवर की ऐतिहासिक रैली की व्यवस्था संभाली।
वहीं दूसरी ओर लाहोटी चोक में मेला क्षेत्र में समाजसेवी लोग शीतल पेयजल की व्यवस्था की। एएसआई ओमप्रकाश यादव सहित अन्य जवान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किए गए। लाहोटी चौक में पार्षद भंवर बाहेती और नारायण जोशी, ललित पालीवाल युवाओं के साथ मिलकर व्यवस्था संभाल रहे हैं।



