सरकारी व निजी विद्यालयों की दो दिवसीय वाकपीठ: नवाचारों से अधिगम होता है सहज, आज रे समाज में मिनखा में मिनखपणे रो अभाव:- जयदेव बिठू

सरकारी व निजी विद्यालयों की दो दिवसीय वाकपीठ: नवाचारों से अधिगम होता है सहज, आज रे समाज में मिनखा में मिनखपणे रो अभाव:- जयदेव बिठू

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर की सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ के द्वितीय दिवस प्रथम सत्र में मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए नेतराम यादव प्रधानाचार्य विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम व विद्यार्थी हितार्थ लाभकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

जिसमें छात्रवृत्ति, राजश्री योजना, ट्रांसपोर्ट भत्ता, तथा विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जो बहुत ही प्रभावशाली रही। द्वितीय सत्र में सुनील त्रिपाठी ने एनईपी 2020 की चुनौतियों पर अपनी प्रभावी वार्ता प्रस्तुत की व बताया कि चुनौतियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इनका सामना एक संस्था प्रधान के लिए बहुत अहम है जिनका सामना परस्पर तालमेल से करना ही बेहतर रहेगा। तृतीय सत्र में अतिरिक्त सीबीईओ ओमप्रकाश पूनिया व प्रधानाचार्य पृथ्वीराज गोदारा बालिका मैनसर का सेवानिवृत संस्था प्रधान सम्मान किया सीबीईओ माया बजाड़ ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में नो बेग डे की थीम पर क्रियात्मक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे बालकों की झिझक दूर होती है तथा बालक का सर्वांगीण विकास में बहुत ही सहायक है राजस्थान सरकार की यह योजना धरातल पर सुपरिणाम दे रही है। चतुर्थ सत्र में उपप्रधानाचार्य अन्नाराम हुड्डा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपीआर, एपीएआर व शाला दर्पण अद्धतन के लिये शिक्षक को नवाचारों से अपने आप को अपडेट रखते हुए क्रियात्मक शिक्षण करना चाहिए। जिसमें कबाड़ से जुगाड़, टीएलम ऑडियो वीडियो, समस्त गतिविधियों को छात्रों के साथ मिलकर कक्षा कक्ष में जीवंत शिक्षक करना चाहिए। संस्था प्रधान को इनमें भाग लेने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना चाहिए। पंचम सत्र में श्रीकृष्ण शर्मा ने निपुण भारत, एफएलएन एनएपी 2020, तथा एसएएफएएल कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए न्युनतम अधिगम स्तर बालक को मजबूती के साथ कैसे सिखाया जाए पर दक्षताओं पर प्रकाश डाला जो बेहद ही आकर्षक रहा। समापन सत्र में वॉक पीठ अध्यक्ष कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सभी संस्था प्रधानों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए खेलों की महत्ता पर जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य जयदेव बीठू ने धन्यवाद दिया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page