नोखा में ईद-उल-फितर पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़ः मक्का मस्जिद में 2500 लोगों ने अदा की नमाज, गले लगाकर दी मुबारकबाद


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का माहौल देखने को मिला। जामा मस्जिद में मौलाना हाफिज मुस्तफिम ने नमाज अदा कराई। मक्का मस्जिद में मौलाना जमशेद आलम ने नमाज की इमामत की।
मक्का मस्जिद में करीब 2500 लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज के दौरान हर चेहरे पर ईद की रौनक और खुशी साफ झलक रही थी। नमाजियों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। सभी ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। लोगों ने छोटे बच्चों और जरूरतमंदों को ईदी भी दी।
इस मौके पर विधायक सुशीला डूडी, सदर जाकिर हुसैन, सदर मैहरदिन, हाजी गुलाम रसूल, मेहताब मोर पठान, मंजूर अली गोरी, अनवर अली निर्बान, बाकीर अली, संजय खान, महबूब छिपा, जुगल हटिला, राजाराम बिश्नोई और डॉ. बिरमाराम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



