जसरासर गाँव के मुख्य बस स्टैंड पर अन्नपूर्णा रसोई का हुआ उद्धाटन: मात्र 8 ₹ में मिलेगा भोजन, राहगीरों को मिलेगी सुविधा


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पास जसरासर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर अन्नपूर्णा रसोई का उद्घाटन किया गया। राज्य सरकार की इस योजना के तहत लोगों को मात्र 8 रुपए में गुणवत्तापूर्ण भरपेट भोजन मिलेगा।
इस रसोई का संचालन जागृति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति जसरासर के शुभ-लाभ स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में जसरासर सरपंच प्रतिनिधि और समाजसेवी चौधरी नत्थाराम तर्ड, ब्लॉक इंचार्ज पवन बिश्नोई, सीएलएफ अध्यक्ष फूसी देवी मौजूद रहे।
ये रहे मौजूद
विक्रम चौधरी, राधेश्याम बोहरा, हड़मान तर्ड और मुन्नीराम तर्ड सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। पहले ही दिन राहगीरों और ग्रामीणों ने रसोई में भोजन किया और सरकार की इस पहल की सराहना की।



