नोखा में महर्षि गौतम महाराज की जयंती मनाई: सुंदरकांड पाठ, हवन और विचार गोष्ठी का आयोजन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में न्याय शास्त्र प्रणेता महर्षि गौतम महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गौतम गायत्री मंदिर में जयंती की पूर्व संध्या पर सीताराम सेवा मंडल की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुर्जर गौड़ समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वामणी प्रसाद का भोग लगाया गया और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। जयंती के दिन सुबह गुर्जर गौड़ समाज के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में महर्षि गौतम जी की पूजा-अर्चना की गई। हवन और महाआरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में मोहनलाल पंचारिया, गौरीशंकर उपाध्याय, जयनारायण जोशी समेत कई वक्ताओं ने महर्षि गौतम महाराज के बताए आदर्शों पर प्रकाश डाला। समाज बंधुओं ने महर्षि के न्याय शास्त्र के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।



