नोखा में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर बड़ी कार्रवाई: थाना प्रभारी ने किया बाजारों का निरीक्षण, सड़को पर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। सीआई अमित स्वामी ने पुलिस जवानों के साथ कस्बे के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सदर बाजार, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, हनुमानजी मंदिर, जैन चौक, कटला चौक, भूतड़ा कोल्हू और लखारा चौक का दौरा किया। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को अंतिम चेतावनी दी गई। पुलिस ने तत्काल रास्ते खाली करवाए।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि सड़कों और किनारों पर अतिक्रमण मिलने पर चालान किया जाएगा। सीआई ने सादा वर्दी में तैनात जवानों को अतिक्रमण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। यातायात में बाधा बनने वाले वाहनों और ठेलों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
पुस्तकालय के पास फास्ट फूड के ठेलों से उत्पन्न यातायात समस्या के समाधान की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। एएसआई ओमप्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस जवानों की टीम बाजारों में गश्त कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया है।



