सूखे से प्रभावित 30 गांवों के कृषक अनुदान भुगतान हेतु 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। सूखे से प्रभावित कृषकों को कृषि आदान अनुदान भुगतान हेतु कृषकवार डाटा डीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करवाने की अन्तिम बढाकर 31 जनवरी 2022 कर दी गई है। तहसीलदार रामकिशन बिश्नोई ने बताया कि सम्वत् 2078 फसल खरीफ में नोखा तहसील के कुल 30 ग्राम बंधाला, मूंजासर, मुरीदसर, रातड़िया, कक्कू ढिंगसरी, साठिका, शरह माणकसर, धरनोक, शरह कलासर, मेघासर, पांचू दक्षिण, शरह तेलिया, जांगलू, पिथरासर, लीलका, मूलवास, दावा, साधूणा, भादला, तेलियासर, शोभाणा, तर्डों की बस्ती, कुम्भासर, बंधड़ा, सीलवा, मेनसर, बीकासर, माडिया, लूम्बासर, अकाल प्रभावित ग्राम थे। जिला कलक्टर बीकानेर के आदेश अनुसार खरीफ सम्वत् 2078 अकाल वर्ष 2021 में सूखे से प्रभावित कृषकों को कृषि आदान अनुदान भुगतान हेतु कृषकवार डाटा डीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करवाने की अन्तिम 31 दिसंबर 2021 थी। एक बार पुनः मौका देते हुए समस्त पात्र खातेदारों को निर्देश दिये जाते है कि आधार कार्ड, बैंक डायरी, जनआधार कार्ड की प्रति सम्बन्धित पटवारी को 31 जनवरी 2022 तक उपलब्ध करावा सकते है। अन्यथा आपका नाम आदान- अनुदान सूची में शामिल नहीं हो सकेगा।