प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल प्रकरणों की सीबीआई जांच करवाने व रीट परीक्षा को रद्द कर पुन: आयोजित करवाने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। क्षत्रिय सभा बीकानेर के उपाध्यक्ष रामसिंह चरकड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रीट 2021 सहित राजस्थान में पिछले कुछ वर्षो में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल प्रकरणों की सीबीआई जांच करवाने व रीट परीक्षा को रद्द कर पुन: आयोजित करवाने की मांग की है। पत्र में रामसिंह ने बताया कि राजस्थान में पिछले 10-15 सालों में आयोजित हुई लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के पेपर लगातार ऑउट हो रहे है या उनमें बड़े स्तर पर नकल करवाई जा रही है इससे प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले लाखों योग्य युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्ता है। राजस्थान में 10-15 सालों से कुछ अपराधी गिरोह संगठित रूप से पेपर ऑउट व नकल गिरोह वर्षो से चला रहा है उन्होने रुपए लेकर हजारों अयोग्य लोगों को सरकारी पदों पर बैठा दिया है एवं योग्य युवाओं के सपनों को चूर चूर कर उनके हक छीनने का काम किया है। विगत वर्षो मं आयोजित हुई आरएएस, सब इंस्पेक्टर, रीट, जेईएन, लाईब्रेरियन, फर्स्ट ग्रेड आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पकड़े गए पेपर ऑउट व नकल गिरोहों की विस्तृत जांच सीबीआई को सौंपकर ऐसे सभी आरोपियों को सजा दिलवाकर राजस्थान से इस तरह के गिरोहों का सफाया करावें व राजस्थान में पेपर ऑउट व नकल के विरूद्ध सख्त से सख्त कानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करावें, ताकि भविष्य में राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों से कोई खिलवाड़ ना कर सके।