मुकाम पहुंचे सम्भागीय आयुक्त, जम्भेश्वर भगवान के किये दर्शन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन शनिवार को मुकाम श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए। देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई। मुकाम में संभागीय आयुक्त का अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर रूपाराम कालीराणा महासचिव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। मुकाम के सोहनलाल बिश्नोई, पूर्व सरपंच रविंद्र बिश्नोई ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त महोदय को गुरु जंभेश्वर भगवान की अमृतवाणी का साहित्य भेंट किया। मुकाम से तपोभूमि समराथल धोरा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया। समराथल धोरा पर तपोभूमि के दर्शन किए 51 वर्ष श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की तपोस्थली समराथल धोरा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मुकाम धार्मिक तीर्थ स्थल के विकास के संबंध में संभागीय आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर नोखा एसडीएम उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, नोखा सीओ भवानीसिंह, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़, नोखा तहसीलदार रामकिशन, विकास अधिकारी मेजर अली आदि उपस्थित रहे।