यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 15 वाहन चालकों के खिलाफ की कार्यवाही
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा की यातायात पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 15 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान किए है। यातायात पुलिस के ओमप्रकाश जाट ने बताया कि मंगलवार को नोखा नवलीगेट पर 15 वाहन चालकों के चालान किए गए। जिनमें मोबाईल पर बात करते वाहन चलाते पाये जाने पर दो, वाहन के शीशों पर काली फिल्म चढी पाए जाने पर 8, नो पार्किंग में खड़े पाये जाने पर 2, वाहन के आगे लोहे का गाटर लगे तीन वाहनों के चालान किया गया।