बजट प्रतिक्रिया: बीजेपी ने देश को गति देने वाला तो कांग्रेस ने महंगाई बढ़ाने वाला बताया
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा। देश के विकास के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है। इसके साथ सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश-मील का पत्थर साबित होगा। किसान, महिला और युथ पर फोकस रहे इस वर्ष के बजट में पीएम गति शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है। देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही पीपीपी मॉडल के तहत स्कीम लाई जाएंगी, जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी जिससे किसानों को फायदा होगा। वहीं नोखा कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता उतम लुणावत ने बताया कि आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोविड काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था अन्य देशों की अर्थव्यवस्था से बेहतर है। चमड़े के सामान, मोबाइल चार्जर, मोबाइल एवं कपड़ा सस्ता होगा। क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आमदनी अब 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। इसके अलावा वर्चुअल करेंसी पर 1 प्रतिशत टीडीएस भी लगेगा। एनपीएस में अब 10 प्रतिशत की जगह 14 प्रतिशत योगदान होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस योजना में टैक्स छूट का दायरा बढ़ा। नया टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना कर्मचारियों के पेंशन पर भी टैक्स छूट मिलेगी। एनपीएस में केंद्र और राज्य का योगदान अब 14 प्रतिशत होगा। गलतियों को दूर करने के लिए करदाताओं को अतिरिक्त भुगतान की सुविधा के साथ इनकम टैक्स रिटर्न को अपडेट करने की सुविधा होगी। टैक्स सिस्टम में सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी। अब करदाता अपने रिटर्न को अपडेट कर सकता है। भाजपा ने केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘दूरदर्शी’ बताया है। नोखा के युवा नेता आत्माराम तर्ड, आसकरण भट्टड़, एसके झंवर, नोखा नगरपालिका के पार्षद राधेश्याम लखोटिया, देवकिशन चांडक, जयकिशन जाट, कालूराम भार्गव, सुनील पूनिया, अमित पंचारिया, सुनील भादू रोड़ा ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए बताया यह बजट भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने का काम करेगा।
कांग्रेस ने बजट को निराशा जनक बताया। कांग्रेस नेता जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड, मोहनदान बारठ, श्रीनिवास पंवार, आनंद भूरा, जितेंद्र कस्वां, ब्रहमप्रकाश बिश्नोई, रामरतन कड़वासरा, परमेश्वर गोदारा ने बताया अगर सरकार को युवाओं की चिंता होती तो बीते सात साल में बेरोजगारी नहीं बढ़ती। सरकार ने आईटी, शिक्षा, छोटे व्यापारियों, बेरोजगारों, युवाओं तथा गरीब किसानों का मजाक बनाया है। रसोई गैस और पेट्रोल के दामों पर नियंत्रण बनाने के लिए सरकार का कोई प्रयास नहीं है। यह बजट रसोई पर मार लगाने वाला और कमर तोड़ महंगाई बढ़ाने वाला है।