इंग्लिश मीडियम स्कूल का भवन बनाने के लिए चिन्हित स्थान का निरीक्षण
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा अपने वादे अनुसार क्षेत्र में अग्रेंजी माध्यम के विद्यालय को विकसित करने एवं शाला भवन बनाने हेतु चिन्हित स्थान का मौका निरीक्षण किया गया। राज्य सरकार द्वारा अपने बजट घोषणा अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र नोखा में अंग्रेजी माध्यम की स्कूल की घोषणा की पूर्ति करते हुए पालिका क्षेत्र की जोरावरपुरा स्कूल को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जोरावरपुरा नोखा को अग्रेंजी माध्यम की उच्च माध्यमिक विद्यालय में तब्दील कर संचालन की अनुमति दी गई, जिसका संचालन कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं का होगा। जिसमें पर्याप्त भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रधानाचार्य द्वारा पालिका अध्यक्ष से निवेदन किया कि उक्त शाला भवन का निर्माण करवाकर विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विकास करवावें जिससे छात्रा को कोई असुविधा नहीं हो। जिस पर पालिका अध्यक्ष श्री झंवर द्वारा पालिका कनिष्ठ अभियंता के साथ जाकर बुधवार को मौका निरीक्षण कर भवन की आवश्यकता के अनुसार नक्शा एवं तकमीना तैयार कर निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। जिसमें कक्षा कक्ष 12, पुस्तकालय, लेबोरेट्री, खेल, कार्यालय, प्रधानाचार्य, स्टाफ रूम, कॉमन रूम, परीक्षा सेल एवं कम्प्यूटर लैब हेतु एक-एक रूम तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद सरफराज, पार्षद सद्धाम हुसैन, सुखराम भादू, रामसिंह चरकड़ा एवं विद्यालय प्रधानाचार्य एवं स्टाफ आदि मौजूद रहें।