शातिर चोर गिरफ्तार:- चोरी की 6 बैटरी, एक एलसीडी व नगदी बरामद
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। कस्बे के वाहनों, गैराज व बाड़ों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करने के मामलों में रिमांड पर चल रहे शातिर चोरों से पूछताछ कर पुलिस ने बुधवार को चोरी का और सामान बरामद किया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रिमांड पर चल रहे आरोपी सोमलसर निवासी राकेश जाट और महीराम लेघा से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरी की छह बैटरी, एक एलसीडी और चोरी की बैटरी बिक्री के 8210 रुपए बरामद किए। पुलिस अभी तक चोरी की 13 बैटरियां, एक एलसीडी, एक इन्वर्टर बरामद कर चुकी है। साथ ही चोरी की वारदातों में काम ली जाने वाली एक बिना नंबरी एक्सयूवी गाड़ी जब्त कर चुकी है। चोरी का माल खरीदने के आरोप में नोखा निवासी रामकिशन जाट और नागौर निवासी सलमान कुरेशी को जेल भिजवा चुकी है। शातिर दोनों चोरों से पुलिस पूछताछ जारी है, उनसे चोरी की अन्य वारदातें खुलने की संभावना है। गौरतलब है कि कस्बे के आधा दर्जन विभिन्न स्थानों से चोर डेढ़ दर्जन से अधिक बैटरी, डीजल व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातें करना कबूल किया। पुलिस उनसे चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है। कार्यवाही में नोखा पुलिस टीम के थानाधिकारी सीआई ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एएसआई गोविन्दसिंह, कानि हेमसिंह, कानि महेश कानि शामिल रहे।