जसरासर:- फिर पेट्रोल पंप पर तेल के पैसों को लेकर हुआ विवाद, मारपीट की छीने पैसे
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। फिर से बीकानेर में पेट्रोल पंप पर मारपीट करने और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। बीते दिनों भी ऐसा ही मामला सामने आया था। आज फिर जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर में बाना पेट्रोलियम पर मारपीट कर पैसे छीन ले जाने की घटना हुई है। इस सम्बंध में कुचौर अथुणी निवासी कालूराम मेघवाल ने मांगीलाल विश्रोई,लिक्षमणरा व 2-3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि सफेद रंग की कार में कुछ युवक आकर रुके। उन्होंने एक हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल डालने वाले कालूराम मेघवाल ने रुपए मांगे तो कार में बैठे मांगीलाल बिश्नोई और लक्ष्मण जाट ने मारपीट शुरू कर दी।
इनके साथ दो-चार युवक और थे, जिसे कालूराम पहचान नहीं पाया। जसरासर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। छानबीन करने पर एक गाड़ी घर की दीवार से टक्कर खाई हुई मिली। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। मारपीट में कालूराम के सिर व हाथ में गंभीर चोट भी आई है। पंप संचालक जगीश बाना इस दौरान मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले कालूराम के हाथ से दस-बारह हजार रुपए लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि बीते दिनों भी बीकानेर में पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने पेट्रोल भरवाया और पैसे मांगने पर मारपीट की और भाग गए थे।