नोखा में बड़ा हादसा टला:श्रीडूंगरगढ़ से पांचू जा रही बारात की एक गाड़ी रास्ते में सड़क पर कई बार पलटी, आठ घायल

नोखा टाइम्स 5 फरवरी 2022। बसंत पंचमी पर अबुझ सावे के कारण क्षेत्र में अनेकों शादियां हो रही है एवं हर और खुशियों के मंगलगीत गाए जा रहे है। ऐसी ही खुशी में खलल उस समय आ गई जब क्षेत्र से रवाना हुई एक बारात की गाड़ी सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई एवं उसमें सवार आठ जनें घायल हो गए। नोखा टाइम्स को प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव लिखमीसर उतरादा से बारात पांचू के लिए रवाना हुई थी। बारात में शामिल स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे गाडी में सवार सभी आठ बाराती घायल हो गए एवं इन आठ में से दो जनें गंभीर रूप से घायल होने के कारण नोखा चिकित्सालय से बीकानेर रैफर किए गए है। गाडी इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है कि उसके कई बार पलटी खाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बाराती गांव सूरतसिंहपूरा निवासी बाबूलाल जाट, कल्याणसर नया निवासी रामचंद्र जाट, सांवतसर निवासी अनिल विश्नोई, इंदपालसर बास निवासी बाबूलाल जाट, राजेडू निवासी तेजपाल, लिखमीसर उतरादा निवासी नंदकिशोर, गणेश, गौरीशंकर घायल हुए। इनमें से राजेडू निवासी तेजपाल एवं लिखमीसर निवासी नंदकिशोर को बीकानेर रैफर किया गया है। घटना के बाद बारातियों में भगदड़ मच गई एवं सभी अपने अपने परिचितों को ढूंढने में जुट गए। बारात में सज धज कर तैयार हुए लोग चिकित्सालयों में भागते नजर आए। यह गनिमत रही कि घटना में किसी की मृत्यू नहीं हुई।



