सूर्य सप्तमी:- नोखा में शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने मनाई सूर्य सप्तमी, स्वास्थ्य के लिए विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार, हवन और पूजन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की ओर से सूर्य सप्तमी मनाई गई। जिसकी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्जा-अर्चना बीकानेर से आये पण्डित लक्ष्मीनारायण सेवग द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति के सचिव मूलचंद सेवग द्वारा किया गया। श्री सेवग द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में समाज के बन्धुओ द्वारा भगवान सूर्यदेव की पूजा – अर्चना की जाकर हवन कुण्डों में आहुतियां दी गई। इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठजन बाबूलाल सेवग, नवरतन सेवग, राधेश्याम सेवग, सत्यनारायण सेवग आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त समाज के युवा नेता जेठमल, कमलचन्द, अनिल, विकास, राकेश, कुन्ज द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आगन्तुको को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिला से वर्ग से शकुन्तला देवी, कृष्णा देवी, शशीदेवी, सन्तोष देवी, रिन्कु देवी, तपस्या देवी, सरिता, लक्षिता आदि की उपस्थिति रही।
विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार, हवन और पूजन:- विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक पीपली चौक में सोमवार को सूर्य सप्तमी के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने मंत्र उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार कर सूर्य देव से अपने् स्वस्थ शरीर की कामना की। शारीरिक प्रमुख गजेंद्र शर्मा ने बताया कि आज का दिन सूर्य भगवान का जन्मदिन है। सूर्य भगवान ने अपनी रोशनी से दुनिया को आलोकित किया। प्रधानाचार्य लाल चंद गोयल ने सभी विद्यार्थियों को नियमित सूर्य नमस्कार करने का आह्वान किया।