स्वावलंबन की ओर; महिलाओं ने सॉफ्ट टॉयज बनाने और मार्केटिंग के फंडे सीखे
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सोमवार को हिम्मटसर पंचायत भवन में राजीविका महिला समूह की सदस्यों हेतू सॉफ्ट टॉयज मैकिंग और सैलर का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआईआरसेटी बीकानेर के तत्वावधान हुआ। इस कार्यक्रम में समूह पदाधिकारीयो के लिए नाबार्ड द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रमेश ताम्बीया द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को आर सेटी निदेशक लालचंद वर्मा ने संबोधित किया। निदेशक वर्मा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर समय समय पर स्वरोजगार बढाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न ट्रेंड्स हेतू आयोजित करती है एवं प्रशिक्षण पश्चात ऋण के इच्छुक आवेदको से ऋण आवेदन तैयार कर विभिन्न बैकों को प्रेषित करती हैं।कार्यक्रम में जिला प्रबंधक एफ आई रघुनाथ डूडी, शशीबाला, ऐरिया कोर्डिनेटर मनोज सैनी, क्लस्टर प्रबंधक परमा देवी, अनुसुईया शर्मा, मैना, सरोज उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक ने समूह की सदस्य प्रशिक्षण के बाद मार्केटिंग से जुड़ने के लिए अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें और इस प्रयास में सफलता प्राप्त करने के लिए बैंकों से मुद्रा ऋण तथा भारत सरकार व राज्य सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को बढ़ावा देने वाली योजनाओं के लिए प्रयास करें।