मुकाम में फाल्गुन मेला 28 फरवरी से:- मेले की व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मुकाम में देवेन्द्र बूड़िया प्रधान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि हवन यज्ञ दर्शन बाद मुकाम ग्रामीण क्षेत्र में रामलाल मुकाम, जगदीश मुकाम, हनुमान मुकाम के परिवारिक तौर पर मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त की। देवेन्द्र बूड़िया प्रधान अ.भा.बि.महासभा की अध्यक्षता में मुकाम के ग्रामीणो के साथ मुकाम मंदिर के मुख्यगेट, जल कुण्ड नहर, पार्किंग के निर्माण कार्या की समीक्षा की, सभी ग्रामीणां से मंदिर सौन्दर्यकरण कार्य में सहयोग करने की अपील की। मुकाम ग्रामीण विकास कार्य बच्चो के शिक्षण, खेलकूद कार्यां में सामाजिक स्तर पर पूरा सहयोग देने का अध्यक्ष ने आश्वासन दिया। मंगलवार को एसडीएम व जिला कलक्टर बीकानेर को अ. भा.बि.महासभा द्वारा आगामी मुकाम फाल्गुन मेला व्यवस्था के लिए लिखित ज्ञापन दिया गया। मुकाम कार्यालय पर देवेन्द्र बूड़िया प्रधान द्वारा एमआर मीणा बीकानेर संभाग जोन के मुख्य अभियंता विद्युत बोर्ड का सम्मान किया व आगामी फाल्गुन मेला पर विद्युत व्यवस्था के लिए लिखित मांग पत्र दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री राज. सरकार द्वारा घोषित 132 केवी जीएसएस मुकाम जल्दी स्वीकृत करके करवाने की मांग की। बैठक में अर्जूनराम व0 अध्यापक, रामलाल बिश्नोई मुकाम, सोहनलाल उपप्रधान प्रतिनिधि, मनीराम मुकाम, बंशीलाल सेठ मुकाम, राजेन्द्र, शिवराज, सुरेन्द्र, हनुमान, रविन्द्र पर्वू सरपंच, ओमप्रकाश, प्रेमकुमार, कालूराम पूनिया, रामलाल, जुगल मुकाम, गोपीराम, शिवकुमार, सुधीर, ओमप्रकाश सभी ग्रामीण ने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। मुकाम फाल्गुन मेला इस बार 28 फरवरी से 4 मार्च 2022 तक रहेगा। जिसकी पानी, बिजली, यातायात, ट्रैफिक, पार्किंग, कानून व्यवस्था पर समस्त समाज के सदस्यां व समाज के सभी ग्रामीणो के साथ विचार विमर्श किया। अध्यक्ष ने सभी से मेला में सेवा के रूप में श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए युवाओं से आह्वान किया।