दशमी के अवसर पर बाबा रामदेवजी का भरा मेला
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। माघ दशमी के अवसर पर शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेवजी के मंदिरों में विशेष अनुष्ठान-पूजन हुए। प्रतिमाओं का शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मन्नतें मांगी। नोखा की रायसर रोड़ स्थित बाबा रामदेवजी की खेजड़ी स्थित मंदिर परिसर में रामदेवजी का मेला भरा। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया। आसपास ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु लोक देवता बाबा रामदेवजी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान दिनभर पूजा-अर्चना का सिलसिला चला। मंदिर के आगे मेले सा माहौल रहा। अल सुबह से दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया। महिलाओं और बच्चों ने मंदिर के समीप लगे खाद्य पदार्थो की दुकानों पर फास्टफूड का लुत्फ उठाया। इस मौके पर मंदिर तक आने वाले रास्ते में सड़क के दोनों तरफ प्रसादी, खाने-पीने की वस्तुओं, खिलौनों, घरेलू सामान की अस्थायी दुकानें सजी हुई। वहीं रोड़ा की ढाणियों में स्थित मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई। यहां भी प्रसादी व खिलौनी की अस्थाई दुकाने सजी हुई थी। आसपास के ग्रामीण मंदिर पहुंचे व बाबा रामदेव के धोक लगाई। पुलिस मेले में व्यवस्था बनाने में लगी रही।