राजकार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व इंजीनियर व सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने का मुकदमा नोखा थाने में दर्ज किया गया। गाजियाबाद उत्तरप्रदेश निवासी सुरेन्द्र कुमार त्यागी ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि हमारे द्वारा केन्द्रीय सरकार द्वारा अधिकृत एनएचएआई द्वारा संचालित सड़क नेशनल हाइवे बनाने का सरकारी कार्य ग्राम रासीसर में किया जा रहा है। रासीसर पुरोहितान निवासी रामचन्द्र सिंगड़, उसकी पत्नी, लूनाराम, संतराम, गोकुल, सुनील व दो-तीन अन्य महिलाएं ने एक राय होकर हाथ में लाठी, कुल्हाड़ी, सरिये आदि लेकर 9 फरवरी को साइड पर आए। इन लोगों ने इंजीनियर्स और सुपर वाइजर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे इंजीनियर असलम खांन के शरीर पर काफी चोटें आई। आरोपियों ने धमकी दी कि यहां से काम बंद करके चले जाओ। दुबारा यहां आए और काम चालू किया तो तुम्हे जान से मार देंगे। जब तक हमारे खेत में जाने के लिए अंडरब्रिज व रास्ता नहीं बनेगा तब तक सड़क को चौडी नही करने देंगे। ये आरोपी पूर्व में भी कई बार मौके पर आए व काम बंद करवाया व गालियां निकाली व मारपीट की। इस घटना का दूर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।