नोखा में नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत, शपथ दिलाई

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा संचालित नशामुक्ति अभियान मिशन अगेंस्ट सब्सटेंस एब्यूस एमएएनएसएके अन्तर्गत नशे के विरूद्ध अभियान “ना करेगें, ना करने देगें” की थीम पर नशा मुक्त बीकाणा स्वस्थ बीकाणा के नारे के साथ अभियान की शुरूआत नोखा में की गई। इस जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नोखा में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया जिसमें एसडीएम स्वाति गुप्ता अध्यक्ष होगीं, साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होगें। इस अभियान के उपखण्ड स्तरीय उद्घाटन समारोह में कार्यवाहक तहसीलदार रतनलाल रोहलन, नायब तहसीलदार रामकिशन बिश्नोई, नोखा बीडीओ मेजर अली, नोखा नगरपालिका ईओ अविनाश शर्मा, एटीओ रमेश व्यास, एसीबीईओ पॉचू सुमेरसिंह, एसीबीईओ कार्यालय नोखा के एसडीआई कैलाश वर्मा एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यवाहक तहसीलदार नोखा रतनलाल रोहलन ने नशे के विरूद्व सघन जागरूकता गतिविधियां संचालित करने एवं नशे के अवैध व्यापार के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आहवान किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संकल्प पत्र भरवा कर नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।



